18 अप्रैल को लॉन्च होगी सबसे छोटी कार Bajaj Qute, जानें कीमत और माइलेज

18 अप्रैल को लॉन्च होगी सबसे छोटी कार Bajaj Qute, जानें कीमत और माइलेज

Manmohan Prajapati
Update: 2019-04-17 06:25 GMT
18 अप्रैल को लॉन्च होगी सबसे छोटी कार Bajaj Qute, जानें कीमत और माइलेज
हाईलाइट
  • 2012 के Auto Expo में पेश किया था
  • इस कार में पेट्रोल और सीएनजी इंजन
  • यह कार देश में सबसे छोटी कार होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सबसे छोटी कारों में शुमार हुई TATA Nano के बाद अब भारतीय सड़कों पर इससे भी छोटी कार Bajaj Qute दौड़ती नजर आएगी। इस कार को लेकर अब तक कई खबरें आईंं, लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट घोषित कर इंतजार खत्म कर दिया है। Bajaj Qute को कंपनी 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है। बात करें कीमत की तो इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.64 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.84 लाख रुपए, एक्स शोरूम है। 

बता दें कि यह कार है मेड इन इंडिया Bajaj Qute, जो अब तक सिर्फ इंटरनैशनल मार्केट में एक्सपोर्ट की जा रही थी। कंपनी के अनुसार इस कार का माइलेज 35 Km/l तक होगा, वहीं इसकी स्पीड 70 Km/h है। 

अब है रोड लीगल
Bajaj Auto ने इसके ग्रीन कार होने का दावा भी किया है। बता दें कि इस कार को साल 2012 के Auto Expo में पेश किया गया था, जिसका कोडनेम RE60 रखा गया था। 2018 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने "क्वाड्रीसाइकल" नाम से देश में गाड़ियों के एक नए सेगमेंट बनाने को मंजूरी दी। इस सेगमेंट के बनने के बाद Bajaj Qute अब भारतीय सड़कों पर चलने के लिए कानूनी रूप से रोड लीगल है।  

इंजन
इस कार में 216cc, सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है। यह इंजन मोनो-फ्यूल वर्जन में उपलब्ध है, इसका मतलब यह कि यह या तो पेट्रोल इंजन के साथ या फिर CNG इंजन के साथ उतारी जाएगी। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 5500 rpm पर 13 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 18.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

वहीं CNG इंजन के साथ यह 10bhp की पावर और 16Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाएगा और यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 35 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी।

हाइट
इस कार की लंबाई 2752 mm, चौड़ाई 1312 mm और ऊंचाई 1652 mm है। वहीं इसका वीलबेस 1925 mm दिया गया है। इसका टर्निंग रेडियस सिर्फ 3.5 मीटर है। इसका वजन महज 400 किलोग्राम होगा।
 

Tags:    

Similar News