ओपनिंग बेल: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 22 अंक फिसला, निफ्टी 22,307 के स्तर पर खुला

  • सेंसेक्स 22.92 अंक नीचे 73,443 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 5 अंक ऊपर 22,307 के स्तर पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.47 प्रति डॉलर पर खुला

Manmohan Prajapati
Update: 2024-05-09 04:40 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर (Stock Market) के लिए गुरुवार की शुरुआत सपाट रही। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां लाल निशान पर रहा, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहा। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (09 मई 2024) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 22.92 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 73,443 के स्तर पर खुला। फिलहाल, यह 285.81 अंकों की गिरावट के साथ 73180.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 22,307 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 80.70 अंक की गिरावट के साथ 22221.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1,518 शेयरों में तेजी आई, वहीं 672 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुरुवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.47 पर पहुंच गया। इससे पहले कल बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 83.49 पर पहुंचा था और शाम को 83.52 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 100 अंक से अधिक की बढ़त के साथ कोराबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22,150 के ऊपर के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (07 मई 2024, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 336 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत नीचे 73,511.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 108 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत नीचे 22,193 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 45.46 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 73,466.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सपाट 22,302.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News