प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)

IANS News
Update: 2020-06-30 16:30 GMT
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान बना रहा, लेकिन सत्र के आखिर में बिकवाली आने से सेंसेक्स करीब 46 अंक फिसलकर 35000 के चीने बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10300 का स्तर बनाए रखने में कामयाब रहा।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 45.72 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 34915.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.10 फीसदी फिसलकर 10,302.10 पर ठहरा। जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप का साया शेयर बाजार पर लगातार बना हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 206.78 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 35168.30 पर खुला और 35233.91 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव आ जाने से सेंसेक्स 34,812.80 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 70.02 अंकों की तेजी के साथ सुबह 10382.60 पर खुला और 10401.05 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10267.35 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 18.44 अंकों यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,055.28 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 93.69 अंकों यानी 0.75 फीसदी लुढ़ककर 12,380.75 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी रही, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में मारुति (2.77 फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.73 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.42 फीसदी), अल्ट्रा टेक सीमेंट (1.27 फीसदी) और टाटास्टील (1.68 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में पॉवरग्रिड (1.88 फीसदी), सनफार्मा (1.84 फीसदी), भारती एयरटेल (1.34 फीसदी), आईटीसी (1.32 फीसदी) और ओएनजीसी (1.21 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 11 में गिरावट रही, जबकि आठ सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (1.05 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.44 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं व सेवाएं (0.19 फीसदी), एफएमसीजी (0.18 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (0.18 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (1.51 फीसदी), ऊर्जा (1.30 फीसदी), टेलीकॉम (1.26 फीसदी), हेल्थकेयर (1.21 फीसदी) और पॉवर (0.80 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3158 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1403 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1602 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 153 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

अनलॉक-2 में प्रवेश करने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज वितरण को पांच महीने आगे बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News