17वें चीन-आसियान मेले में कुल निवेश 2 खरब 60 अरब युआन से अधिक

17वें चीन-आसियान मेले में कुल निवेश 2 खरब 60 अरब युआन से अधिक

IANS News
Update: 2020-11-28 14:30 GMT
17वें चीन-आसियान मेले में कुल निवेश 2 खरब 60 अरब युआन से अधिक
हाईलाइट
  • 17वें चीन-आसियान मेले में कुल निवेश 2 खरब 60 अरब युआन से अधिक

बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। 17वें चीन-आसियान मेले का हस्ताक्षर समारोह 27 नवंबर को क्वांगशी प्रांत के नाननिंग शहर में आयोजित हुआ। विभिन्न पक्षों ने कुल 86 घरेलू और विदेशी निवेश सहयोग परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए। कुल निवेश रकम 2 खरब 63 अरब 87 करोड़ युआन रही, जो 43.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह चीन-आसियान मेले के इतिहास में सबसे बड़ी वृद्धि है।

चीन-आसियान मेला लगातार 17 वर्षों तक आयोजित होने से, अधिकाधिक देसी-विदेशी उद्यमों को इस उच्च स्तरीय खुलेपने के मंच से व्यावसायिक अवसर मिला, साथ ही बेल्ट एंड रोड से संबंधित देशों के बाजार का विस्तार हुआ। जानकारी के अनुसार, इस बार 10 अरब से अधिक युआन के कुल निवेश वाले 4 घरेलू सहयोग परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनका औसत निवेश पैमाना 3 अरब युआन से अधिक है।

इस बार बड़े डेटा, बड़े स्वास्थ्य, बड़ी रसद, नई ऊर्जा, नए विनिर्माण, नई सामग्री और अन्य क्षेत्रों में हस्ताक्षर किये गये परियोजनाओं की संख्या सभी परियोजनाओं का 85.3 प्रतिशत भाग है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुपा, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News