इस साल चीन में गेहूं की पैदावार 13 करोड़ रही

इस साल चीन में गेहूं की पैदावार 13 करोड़ रही

IANS News
Update: 2020-07-15 18:30 GMT
इस साल चीन में गेहूं की पैदावार 13 करोड़ रही
हाईलाइट
  • इस साल चीन में गेहूं की पैदावार 13 करोड़ रही

बीजिंग, 15 जुलाई (आईएएनएस)। चीन में वर्ष 2020 में ग्रीष्म अनाज का रिकार्ड उत्पादन हुआ। चीन में इस वर्ष गेहूं की पैदावार 13 करोड़ 16 लाख 80 हजार टन है, जो कि गतवर्ष से 0.6 प्रतिशत ज्यादा है।

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में चीन के ग्रीष्म अनाज का कुल उत्पादन 14 करोड़ 28 लाख 10 हजार टन है ,जो वर्ष 2019 से 0.9 प्रतिशत बढ़कर 12 लाख 8 हजार टन से अधिक है। गेहूं की पैदावार 13 करोड़ 16 लाख 80 हजार टन है ,जो गतवर्ष से 0.6 प्रतिशत बढ़कर 7 लाख 56 हजार टन से अधिक है ।

इस साल चीन के ग्रीष्म अनाज की बुआई का क्षेत्रफल 26172 हजार हेक्टर है, जो गतवर्ष से 181 हजार 600 हेक्टेयर कम हुआ। गेहूं की बुआई का क्षेत्रफल 22711 हजार हेक्टेयर है ,जो गतवर्ष से 273 हजार 500 हेक्टेयर कम हुआ।

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के गांव विभाग के निदेशक ली सोछ्यांग ने बताया कि ग्रीष्म अनाज की बुआई का क्षेत्रफल कम होने का मुख्य कारण कृषि सप्लाई पक्ष के ढांचागत सुधार है, जिस से शरद और सर्दी में रोपण के ढांचे का समायोजन हुआ। बाजार की मांग और आर्थिक लाभ जैसे तत्वों से कुछ क्षेत्रों में सब्जी, तिलहन जैसे आर्थिक फसल का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है।

ग्रीष्म अनाज की बुआई के क्षेत्रफल में कमी आने के साथ प्रति युनिट के उत्पादन में वृद्धि दर्ज हुई है। वर्ष 2020 में प्रति हेक्टेयर में चीन के ग्रीष्म अनाज की पैदावार 5456.5 किलोग्राम तक जा पहुंची ,जो वर्ष 2019 से प्रति हेक्टेयर 83.4 किलो बढ़ा। प्रति हेक्टेयर में गेहूं का पैदावार 5798 किलोग्राम था।

प्रति युनिट में पैदावार बढ़ने के मुख्य कारण की चर्चा में ली सोछ्यांग ने बताया, पहला मौसम अच्छा था, गेहूं की स्थिति अच्छी थी। दूसरा, खेती में प्रबंधन को मजबूती मिली और बीमारी तथा कीड़े का कारगर रूप से नियंत्रण किया गया। कोविड-19 महामारी से गेहूं के उत्पादन पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News