एयर इंडिया में नौकरी का शानदार मौका, नहीं होगी लिखित परीक्षा

एयर इंडिया में नौकरी का शानदार मौका, नहीं होगी लिखित परीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-06 06:07 GMT
एयर इंडिया में नौकरी का शानदार मौका, नहीं होगी लिखित परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। भर्तियां एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अंतर्गत की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की नियुक्ति ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल और कस्टमर एजेंट के पद पर की जाएगी। 


पदों के नाम और कुल पद :

  • कस्टमर एजेंट - 100 पद
  • ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल - 9 पद

आयु सीमा : 

  • ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल के लिए अधिकतम उम्र 55 साल
  • कस्टमर एजेंट के लिए अधिकतम उम्र 28 साल

 
शैक्षिणक योग्यता : 

  • ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ एयरलाइन/एयरपोर्ट ऑपरेटर या बीसीएएस के साथ पैक्स और कार्गो हैंडलिंग कार्य में 16 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। 
  • कस्टमर एजेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ की किराए, आरक्षण, टिकट, किसी भी एयरलाइन या ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के साथ 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क :

  • इच्छुक उम्मीदवार 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट "AIR INDIA AIR TRANSPORT SERVICES LTD." मुंबई के फेवर में बनाकर भुगतान करें

इंटरव्यू :

  • इच्छुक उम्मीदवार 13 और 14 मई को पता (systems and training divison 2nd floor, gsd complex near Sahar Police Station, Airport Gate No.5 Sahar Andheri-E, Mumbai) पर जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं। 
Tags:    

Similar News