रेलवे में सीधी भर्ती, बिना शुल्क दिए होगा चयन

रेलवे में सीधी भर्ती, बिना शुल्क दिए होगा चयन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-10 03:56 GMT
रेलवे में सीधी भर्ती, बिना शुल्क दिए होगा चयन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल रेलवे ने पैरा-मेडिकल श्रेणी में ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार 27 से 29 मई 2019 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसके बाद आवेदन करें। 

पदों का नाम/कुल पद :

  • स्टाफ नर्स- 34 पद
  • डायलिसिस टेक्नीशियन-7 पद
  • ऑडियोलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट- 1 पद

शैक्षिणक योग्यता :

  • स्टाफ नर्स : तीन साल का जनरल नर्सिंह और नर्सिंग काउंसिल या बीएससी (नर्सिंग)
  • डायलिसिस टेक्नीशियन : बीएससी/ डेमोडायलिसिस में डिप्लोमा/ दो साल का कार्य अनुभव
  • ऑडियोलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट : ऑडियो और स्पीच थेरेपी बीएससी या डिप्लोमा/ दो साल का कार्य अनुभव

आयु सीमा :

  • स्टाफ नर्स - 20 से 40 वर्ष
  • डायलिसिस टेक्नीशियन -  20 से 33 वर्ष
  • ऑडियोलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट - 18 से 33 वर्ष

इंटरव्यू की तिथि :

  • 27 से 29 मई 2019

आवेदन कैसे करें :

  • इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर सेंट्रल रेलवे, पर्सनल ब्रांच डिवीजनल रेलवे, मैनेजर ऑफिस, थर्ड फ्लोर, एनेक्स बिल्डिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-400 001 के पते पर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। 


 

Tags:    

Similar News