IGNOU TEE 2020 Results: IGNOU ने जून 2020 टर्म-एंड एग्जाम का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

IGNOU TEE 2020 Results: IGNOU ने जून 2020 टर्म-एंड एग्जाम का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-02 06:43 GMT
IGNOU TEE 2020 Results: IGNOU ने जून 2020 टर्म-एंड एग्जाम का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

डिजिटल डेस्क। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने गुरुवार को जून 2020 टर्म-एंड एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जून 2020 टर्म-एंड एग्जाम के लिए ग्रेड कार्ड भी जारी कर दिए हैं। यह ग्रेड कार्ड BCA/MCA/MP/MPB, BDP/BA/BCOM/BSc/ASSO सहित अन्य कोर्सेस के लिए भी जारी किए गए हैं। जून टर्म एंड एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

IGNOU ने जून 2020 टर्म-एंड के एग्जाम 17 सितंबर से आयोजित किए थे। IGNOU ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए COVID- 19 के बारे में भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 700 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर टर्म-एंड परीक्षाएं आयोजित की थी। बता दें कि, इस साल, इग्नू ने कई नए कोर्सेस की भी शुरुआत की है, जो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ऑफर किए जाएंगे। डिजिटल स्पेस में IGNOU ने हिंदी में MA, गांधी और शांति अध्ययन में MA, पर्यटन अध्ययन में BA, अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स, सूचना प्रौद्योगिकी में एक प्रमाण पत्र, लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में एक प्रमाण पत्र कार्यक्रम की शुरुआत की हैं।

परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स अपने ग्रेड कार्ड और रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं - 

IGNOU जून 2020 टर्म-एंड एग्जाम रिजल्ट ऐसे चेक करें - 

  • IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
  • Term end result के लिंक पर क्लिक करें
  • खुलने वाले नए पेज पर ‘June 2020 Examination Result’ के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
  • एक प्रिंटआउट लें और इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करें
     
Tags:    

Similar News