Indian Railways: 10वीं और 12वीं पास के लिए वेस्टर्न रेलवे में भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Indian Railways: 10वीं और 12वीं पास के लिए वेस्टर्न रेलवे में भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-06 12:36 GMT
Indian Railways: 10वीं और 12वीं पास के लिए वेस्टर्न रेलवे में भर्ती, जानें पूरी डिटेल

डिजिटल डेस्क। वेस्टर्न इंडियन रेलवे ने स्काउट और गाइड्स पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी कैंडिडेट्स भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे 6 फरवरी, 2020 की रात 10 बजे तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों की आवेदन प्रक्रिया मंगलवार यानी 7 जनवरी से शुरू होनी है। वेस्टर्न रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

पद का नाम और संख्या :

 लेवल 2 (ग्रेड "C")  02
 लेवल 1 (ग्रेड "D")  12

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 07 जनवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2020

आयु सीमा :

 लेवल 2 (ग्रेड "C")  18 से 30
 लेवल 1 (ग्रेड "D")  18 से 33

 

सैलरी स्केल : 

 लेवल 2 (ग्रेड "C")  19,900 रुपए से 63,200 रुपए तक
 लेवल 1 (ग्रेड "D")  18,000 रुपए से 56,900 रुपए तक
 
शैक्षणिक योग्यता :
  • लेवल 2 (ग्रेड "C") के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • लेवल 1 (ग्रेड "D") के लिए 10वीं पास या समकक्ष या ITI उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी भी सेक्शन में राष्ट्रपति स्काउट / गाइड / रोवर / रेंजर या हिमालयन वुड धारक होना चाहिए।
  • पिछले 5 सालों के लिए स्काउट्स संगठन का सदस्य होना चाहिए।
  • राष्ट्रीय स्तर या अखिल भारतीय रेलवे स्तर के दो इवेंट और राज्य स्तर पर दो इवेंट में भाग लिया होना चाहिए

महत्वपूर्ण लिंक :

 नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए

 यहां क्लिक करें 

 वेबसाइट पर जाने के लिए

 यहां क्लिक करें 

 आवेदन करने के लिए

 यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News