MPPSC में निकली भर्तियां, जानें हर डिटेल यहां

MPPSC में निकली भर्तियां, जानें हर डिटेल यहां

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-04 08:09 GMT
MPPSC में निकली भर्तियां, जानें हर डिटेल यहां

डिजिटल डेस्क। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास पदों पर भर्तियां होने जा रही है। आयोग कुल 37 पदों पर भर्तियां करेगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2019 है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा। 

पद का नाम :

  • सहायक संचालक कल्याण और कृषि विकास

कुल पद :

  • 37

शैक्षणिक योग्यता :

  • बी.एस.सी कृषि के साथ कृषि में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि या भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली की स्नातकोत्तर पत्रोपाधि (डिप्लोमा) अथवा कृषि इंजीनियरिंग स्नातक में कम से कम द्वितीय श्रेणी।

सैलरी :

  • रुपए 15600-39100+5400 ग्रेड पे तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 साल।

आवेदन शुल्क:

  • मप्र के मूल्य निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) तथा दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु 1250 रुपए।
  • शेष सभी श्रेणी तथा राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए 2500 रुपए।

कैसें करें आवेदन :

  • इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

 

Tags:    

Similar News