BHEL में निकली भर्तियां, जाने पूरी डिटेल

BHEL में निकली भर्तियां, जाने पूरी डिटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-18 07:11 GMT
BHEL में निकली भर्तियां, जाने पूरी डिटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 145 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। भेल ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पद पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 8 मई है। इन पदों पर परीक्षा 25 और 26 मई को आयोजित होगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पड़े।

पद का नाम

  • इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल)
  • एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर, फाइनेंस)

पदों की संख्या

  • मैकेनिकल: जनरल 17, ओबीसी 10, एससी 6, एसटी 3, ईडब्यूएस 4
  • सिवल: जनरल 9, ओबीसी 5, एससी 3, एसटी 1, ईडब्यूएस 2
  • इलेक्ट्रिकल: जनरल 13, ओबीसी 7, एससी 4, एसटी 3, ईडब्यूएस 3
  • केमिकल: जनरल 4, ओबीसी 2, एससी 2, एसटी 1, ईडब्यूएस 1
  • एचआर: जनरल 9, ओबीसी 5, एससी 3, एसटी 1, ईडब्यूएस 2
  • फाइनेंस: जनरल 10, ओबीसी 7, एससी 4, एसटी 2, ईडब्यूएस 2
  • कुल - 145

शैक्षिणक योग्यता
इंजीनियर ट्रेनी के लिए बीई या बीटेक की डिग्री।
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सीए, एमएसडब्यू डिग्री।

कैसा होगा चयन 
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन करने की अंतिम तारीख - 6 मई 2019

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख - 25 और 26 मई 2019

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्यूएस के लिए 800 रुपए + जीएसटी
एससी, एसटी के लिए 300 रुपए+ जीएसटी

ऐसे करें एप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। 

https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/60774//Instruction.html

 

Tags:    

Similar News