SBI में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती, जल्द कर एप्लाई

SBI में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती, जल्द कर एप्लाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-07 09:35 GMT
SBI में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती, जल्द कर एप्लाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार 2000 पदों पर भर्तियां होनी है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 से शुरू हो गई है। अगर आप प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर एप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

पद का नाम
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)

कुल पदों की संख्या
2000 पद

किसके लिए कितने पद
जनरल कैटेगरी- 810 पद
ओबीसी कैटेगरी- 540 पद
एससी कैटेगरी- 300 पद
एसटी कैटेगरी- 150 पद
ईडब्यूएस कैटेगरी- 200 पद

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एएसी/एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 22 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार को पहले 100 नंबर का प्री परीक्षा देनी होगी। जिसमें पास होने के बाद 200 नंबर की मेन परीक्षा होगी। मेन परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

एग्जाम पैटर्न 

फेज 1 - प्रिलिमिनारी  एग्जाम 
इंग्लिश - 30 प्रश्न
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड - 35 प्रश्न
रीजनिंग एबिलिटी - 35 प्रश्न
कुल - 100 प्रश्न, समय - 1 घंटा

फेज 2- मैन एग्जाम

रीजनिंग एंड कंप्यूटर एबिलिटी- 45 प्रश्न
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन- 35 प्रश्न
जनरल, इकॉनमी, बैंकिंग, अवेयरनेस- 40 प्रश्न
इंग्लिश- 35 प्रश्न
कुल प्रश्न - 155, समय - 3 घंटा

(मैन एग्जाम में 50 मार्क्स डिस्क्रिप्टिव टेस्ट भी होता है। जिसमें उम्मीदवार को 30 मिनट में लेटर और निबंध लिखना होता है।)

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। 

https://ibpsonline.ibps.in/sbiposmar19/basic_details.php

 

Tags:    

Similar News