UPSC: असिस्टेंट कमांडेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

UPSC: असिस्टेंट कमांडेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-26 05:15 GMT
UPSC: असिस्टेंट कमांडेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की प्रक्रिया 24 अप्रैल 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई 2019 है। पदों पर भर्ती परीक्षा 18 अगस्त को होगी। सीएपीएफ परीक्षा के माध्यम से बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में भर्तियां होगी। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 

कुल पद:

  • 323

पदों के नाम:

  • बीएसएफ- 100
  • सीआरपीएफ- 108
  • सीआईएसएफ- 28
  • आईटीबीपी- 21
  • एसएसबी- 66

शैक्षिणक योग्यता:

  • पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से ग्रेजुएश की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:

  • अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क:

  • जनरल कैटेगरी के लिए 200 रुपए शुल्क है। वहीं महिलाओं और एससी/एसटी आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

कैसे होगा चयन:

  • उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में परीक्षाओं के आधार पर होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, दूसरे शरण में फिजिकल फिटनेस परीक्षा और तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू होगा। परीक्षाओं के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। 

ऐसे करें आवेदन:

  • इच्छुक उम्मीदवार http://upsconline.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
Tags:    

Similar News