पन्ना: पटाखा दुकान में प्रशासन द्वारा नहीं की गई कोई व्यवस्था, घटित हो सकता है हादसा

Sanjana Namdev
Update: 2023-11-23 05:46 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। पूर्व में अजयगढ में प्रत्येक वर्ष आतिशबाजी की दुकानें छोटी फील्ड में लगाई जाती थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे तहसील तिराहे में आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति दी गई थी। पटाखा दुकानें तो दुकानदारों द्वारा लगा ली गईं और दीवाली का त्यौहार भी निकल गया और अब ग्यारस भी होने वाली है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इन पटाखा दुकानों के पास किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं गई। यहां कागज व पन्नी के ढेर लगे हुए हैं जिससे अगर कोई चिंगारी भी भडकती है तो यह आग भयावह रूप ले लेगी और पास ही पटाखा दुकानें से यह और भी घातक हो सकता है। प्रशासन को चाहिए कि पटाखा दुकानों के पास समुचित व्यवस्था की जाये और समुचित फायर वाहन व रेत इत्यादि की व्यवस्था करके रखी जाये।  

Tags:    

Similar News