ऑपरेशन मुस्कान: नाबालिग को दस्तयाब कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Sanjana Namdev
Update: 2023-12-09 06:13 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अपह्रत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालिका को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। इस संबध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि धरमपुर थाने में दिनांक ०८ जुुलाई २०२३ को फरियादी द्वारा नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर कहीं ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के निर्देेश पर थाना प्रभारी धरमपुर, उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति के नेतृत्व में एसडीओपी अजयगढ राजू सिंह भदोरिया के नेतृत्व में नाबालिग की दस्तयाबी के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा अपह्रत को दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानो पर तलाश की गई और मुखबिर की सूचना के आधार पर आज ०८ दिसम्बर २०२३ को सकुशल दस्तयाब किया गया तथा विधिवत कार्यवाही करते हुए बालिका को परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक अरुण सिंह, आरक्षक अजय पटेल, वरुण सिंह, प्रभुदयाल अनुरागी, राहुल यादव एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News