राजनीति: विधायक कडू के बयान के बाद विधायक राणा भी बोले

अमरावती लोकसभा को लेकर फिर गर्माई राजनीति

Anita Peddulwar
Update: 2024-01-04 07:13 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विधायक बच्चू कडू के बयान के बाद युवा स्वाभिमान पार्टी विधायक रवि राणा ने भी बयान जारी किया। इससे लोकसभा चुनाव की राजनीति गर्मा गई। साथ ही लोकसभा को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए। मामले को लेकर बुधवार को तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। विधायक कडू ने  नागपुर के इरिगेशन गेस्ट हाउस में मीडिया से बोलते समय बयान दिया। वहीं, उसका जवाब विधायक राणा ने अमरावती में मीडिया से बात करते हुए दिया। 

बच्चू कडू ने कहा कि फिलहाल मैं एनडीए और यूपीए (इंडिया) में नहीं हूं। साथ ही महायुति और महाविकास आघाडी में होने से भी इंकार कर दिया। मैं कुछ मुद्दा लेकर आएंगी। अमरावती में हमारे दो विधायक हैं इसलिए हमें लोकसभा सीट देनी चाहिए। प्रहार का स्वतंत्र प्रत्याशी हो इस पर विचार करना चाहिए। उनके बयान के यह भी अर्थ निकाले जा रहे हैं कि वर्तमान सांसद नवनीत राणा को उन्होंने प्रहार से चुनाव लड़ने का आॅफर दिया है। वहीं, लोकसभा में एक से अधिक सीटों की बात की भी चर्चा है। लोकसभा से अधिक विधानसभा चुनाव पर उन्होंने अपना फोकस बताने की बात सामने आई है।

वहीं, जवाब देते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने कहा कि बच्चू कडू किस तरफ हैं यह उन्हें स्पष्ट कर देना चाहिए। वह बात बहुत जल्दी बदल जाते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए। चुनाव के समय ऐसा करने से जनता को भी सारी बातें समझ में आती हैं। अमरावती लोकसभा सांसद नवनीत राणा लोकप्रिय हैं और विनिंग कैंडिडेट हैं। हमारे नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेन्द्र फडणवीस हैं। हम महायुति धर्म निभाएंगे। यदि कडू लोकसभा में हमारे लिए काम करेंगे तो हमें भी उनके लिए काम करना पड़ेगा। हम विधानसभा में अचलपुर में उनके लिए काम करेंगे। यदि कोई महायुति धर्म का पालन नहीं करेगा तो हम उसको उसका जवाब देंगे।

Tags:    

Similar News