पुरस्कार: शिव छत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार के लिए 22 जनवरी तक करें आवेदन : जाधव

  • खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के दिया जाता है पुरस्कार
  • सभी क्षेत्र के खिलाड़ी भर सकते हैं आवेदन
  • संशोधित नियमावली घोषित

Anita Peddulwar
Update: 2024-01-06 09:48 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। क्रीड़ा विभाग द्वारा राज्य के उत्कृष्ट क्रीड़ा खिलाड़ियों  व क्रीड़ा क्षेत्र में उल्लेखनीय  योगदान देने वाले व्यक्तियों को क्रीड़ा विभाग का शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वर्ष 2022-23 वर्ष के पुरस्कार के लिए सोमवार 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी, क्रीड़ा मार्गदर्शक आदि काे आवेदन करने  का आह्वान जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव ने किया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों से लाभ लेने का आह्वान किया है। 

सरकार ने संशोधित नियमावली की घोषित
क्रीड़ा क्षेत्र में विशेषउल्लेखनीय कार्य करनेवाले वरिष्ठ क्रीड़ा महर्षि के लिए जीवन गौरव पुरस्कार, क्रीड़ा मार्गदर्शकों के लिए उत्कृष्ठ क्रीड़ा मार्गदर्शक, शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार खिलाड़ी, शिवछत्रपति राज्य पुरस्कार सहासी उपक्रम, दिव्यांग खिलाड़ी व जिजामाता राज्य क्रीड़ा पुरस्कार महिला क्रीड़ा मार्गदर्शक आदि पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। सरकार ने 29 दिसंबर 2023 के शासन निर्णय के तहत शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार संशोधित नियमावली घोषित की है। इस नियमावली के अनुसार वर्ष 2022-23 वर्ष के पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन पेश करनेवाले इच्छुक क्रीड़ा मार्गदर्शक, खिलाड़ी, सहासी उपक्रम व दिव्यांग खिलाड़ियों ने निश्चित अवधि में क्रीड़ा विभाग के संकेत स्थल पर 22 जनवरी रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षित उम्मीदवार सम्मेलन 8 को
मूलभूत प्रशिक्षण तथा अनुशंगिक सूचना केंद्र द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अमरावती के एनएसएस हॉल में पीएम नेशनल अप्रैटिशिप मेला के तहत 8 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षक उम्मीदवारी भर्ती सम्मेलन आयोजित किया गया है। भर्ती सम्मेलन में स्थानीय नामी कंपनियां उपस्थित रहेगी जो आईटीआई शिक्षा ग्रहण करने वालों का चयन करेगी।
मूल दस्तावेज के साथ रहना होगा उपस्थित
अमरावती जिले के सभी व्यवसाय के आईटीआई उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षणार्थियों को मूल दस्तावेज व बायोडाटा के साथ रोजगार सम्मेलन के लिए उपस्थित रहने का आहवान संस्था के प्रभारी सहायक प्रशिक्षणार्थी सलाहकार आर.जी. चुलेट ने किया है। सरकार के इस उपक्रम का अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से लाभ लेकर उन्नति करने का आह्वान किया गया है। बता दें कि भर्ती सम्मेलन में देश की बड़ी कंपनियां शामिल होकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है इसलिए युवाओं को अपने सभी प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।
Tags:    

Similar News