खोह को पकड़ते समय का वीडियो हुआ वायरल

दो युवकों पर अपराध दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2023-07-18 14:37 GMT

डिजिटल डेस्क, खामगांव (बुलढाणा)। शिकार के लिए प्रतिबंधित वन्यप्राणी खोह को पकड़कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में खामगांव तहसील के ग्राम पारखेड के दो युवकों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया। इन दोनों को न्यायालय के सामने पेश करने पर उन्हें दो दिन की वन कस्टडी सुनाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनपरिक्षेत्र अंतर्गत खामगांव के हिवरखेड़ पश्चिम बीट अंतर्गत पारखेड में अवैध तौर पर वन्यप्राणी खोह (घोरपड़) पकड़ी तथा उसका वीडियो निकालकर सोशल मीड़िया पर अपलोड किया गया। इसकी जानकारी मिलते ही पारखेड़ के आरोपी दत्तात्रय सुधाकर डोबे से पूछताछ कर उसे हिरासत में लिया गया, उसी तरह इस मामले के अन्य आरोपी अर्जुन रामदास कुऱ्हाडे (३३) को कब्जे में लिया है। उसके घर से तराजू, छुरा, चाकू जैसे आपत्तिजनक सामग्री मिली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश करने पर उन्हें दो दिन की वन कस्टडी सुनाई गई है। मामले की जंाच वनपाल एम. आर. आंग्रे कर रहे हैं। यह कार्रवाई वनरक्षक जी. पी. पालवे, बी. एम. दाभेराव, वाहन चालक बी. एम. बोंद्रें, मिलिंद इंगले के दल ने की।

Tags:    

Similar News