चोरबीटी बीज बेचने वालों पर अपराध दर्ज कर लाइसेंस रद्द करें: धानोरकर

किसानों के साथ धोखाधड़ी की आशंका

Anita Peddulwar
Update: 2023-06-25 09:51 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आगामी खरीफ सीजन में बीज, खाद में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। किसानों के साथ धोखाधड़ी की आशंका है। इसलिए चोरबीटी बीज बेचने वालों पर अपराध दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की मांग विधायक प्रतिभा धानोरकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार से की है। किसानों पर प्रतिवर्ष मौसमी संकट आता है। गत वर्ष भी बड़े पैमाने पर चोरबीटी बीजों की बिक्री हुई थी। बीज उचित दर्जे के न होने की वजह से गत वर्ष अनेक किसानों के बीज अंकुरित नहीं हुए थे। इसलिए वरोरा तहसील के बीजों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। इस प्रकार किसानों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी हुई थी किंतु अनेक बार संंबंधित अधिकारी इस ओर अनदेखी करते हैं यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। किसानों के साथ होने वाली धोखाधड़ी टालने के लिए जिले में टीम तैयार कर चोरबीटी बेचने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News