छिंदवाड़ा: स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग से खिडक़ी-दरवाजे गायब

  • स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग से खिडक़ी-दरवाजे गायब
  • भवन में सालों पहले एनआईआईटी की क्लासेस लगती थी

Sanjana Namdev
Update: 2024-01-12 11:16 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। एनआईआईटी टेकरी स्थित स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग रख-रखाव के अभाव के चलते खंडहर में तब्दील हो चुकी है। वीरान पड़ी यह बिल्डिंग अब असामाजिक तत्वों के हवाले है। यहां से पंखे, इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ खिडक़ी-दरवाजे भी लोग उखाड़ ले गए। हालात यह है कि लोग र्इंट और पत्थर भी चुरा ले गए।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के इस भवन में सालों पहले एनआईआईटी की क्लासेस लगती थी। एनआईआईटी बंद होने के बाद से यह बिल्डिंग खाली पड़ी है। रख-रखाव के अभाव में लोगों ने यहां से कीमती सामान के साथ खिडक़ी दरवाजे भी उखाड़ ले गए है। लाखों की चोरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़े -शहर में घूम रहा है टाइगर, चंदन गांव और कोलाढाना बोदरी नदी के पास खेतों में मिले पगमार्क

खुद उधारी की बिल्डिंग से चला रहे काम-

सिम्स हॉस्पिटल के लिए टीबी सेनेटोरियम स्थित सीएमएचओ कार्यालय तोड़ा गया था। तब से सीएमएचओ कार्यालय वन विभाग से उधार में मिली बिल्डिंग में चल रहा है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते विभाग की स्वयं की बिल्डिंग कबाड़ हो चुकी है।

यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा में नाथ परिवार बना श्रीराम महोत्सव का हिस्सा, भाजपा ने ली चुटकी

Tags:    

Similar News