दहशत: ड्रोन कैमरे से की जा रही जंगली हाथियों की निगहबानी

अब ढोलडोंगरी गांव परिसर में हाथियों ने मचाया उत्पात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-01 10:10 GMT

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। पिछले पांच दिनों से जंगली हाथियों का झुंड कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में होकर हर दिन किसी न किसी स्थान पर नुकसान कर रहा हैै। बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले ढोलडोंगरी गांव परिसर में प्रवेश कर खेत में रखे धान के ढेर को तहस-नहस कर दिया। वनविभाग हाथियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है। बुधवार की रात ड्रोन कैमरे से हाथियों के झुंड की तस्वीर पाने में वनविभाग सफल भी हुआ। हाथियों ने ढोलडोंगरी गांव निवासी दायसिंह सनाऊ हिडको, रैसु सनाऊ हिडको, हरसिंग हिडको समेत अन्य किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया। वर्तमान में हाथियों का झुंड देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 310 में है। गुरुवार को वनविभाग के कर्मचारियों ने नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया।


Tags:    

Similar News