दहशत: जिला मुख्यालय तक आ पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड

जिला मुख्यालय तक आ पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
  • पोर्ला वनपरिक्षेत्र के तीन गांवों की फसलों को कर दिया तहस-नहस
  • गड़चिरोली वनविभाग अलर्ट मोड पर, नागरिकों में दहशत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने लगातार 2 वर्ष तक देसाईगंज वनविभाग के विभिन्न इलाकों में नुकसान की घटना को अंजाम देने के बाद पहली बार ही गड़चिरोली वनविभाग के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है। हाथियों के झुंड ने आरमोरी तहसील की खोब्रागड़ी नदी को पार करते हुए गड़चिरोली वनविभाग के पाेर्ला वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया है। गुरुवार की दोपहर हाथियों के झुंड का लोकेशन साखरा बिट के कक्ष क्रमांक 5 में दिखायी देने से अब वनविभाग पूरी तरह हाई अलर्ट हो गया है। इस बीच बुधवार की रात जंगली हाथियों ने पोर्ला, नगरी और मोहझरी गांव से सटे खेत परिसर में जमकर उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। तीनों गांवों के दर्जनाें किसानों की फसलों को हाथियों ने पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। हाथियों का झुंड जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर होने से अब जिला मुख्यालय के नागरिकों में भी दहशतपूर्ण माहौल निर्माण होने लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 वर्ष पूर्व गड़चिरोली में प्रवेश करने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने अपना सर्वाधिक समय देसाईगंज वनविभाग के वनों में बिताया। इस बीच एक सप्ताह पूर्व कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र से हाथियों का झुंड दो विभिन्न हिस्सों में बट गया। एक झुंड कोरची तो दूसरा आरमोरी तहसील के वैरागढ़ वनक्षेत्र में दाखिल हुआ। इस परिसर में लगातार एक सप्ताह तक फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद बुधवार की रात 21 सदस्यीय हाथियों के झुंड ने आरमोरी तहसील की खोब्रागड़ी नदी को पार करते हुए पोर्ला वन परिक्षेत्र के जंगल में प्रवेश किया है। हाथियों को क्षेत्र में दाखिल होते कई लोगों ने वीडियो भी तैयार किया है, जिसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। इस बीच हाथियों के झुंड ने पोर्ला समेत नगरी और मोहझरी गांव से सटे खेतों में लहलहा रही फसलों को उजाड़ दिया। फलस्वरूप क्षेत्र के किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की दोपहर को हाथियों का लोकेशन साखरा बिट के कक्ष क्रमांक 5 में दिखायी दिया है।

Created On :   13 Oct 2023 9:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story