Gadchiroli News: अब लसनपेठ में टस्कर हाथी की एंट्री, ग्रामीणों ने जागकर काटी रात

अब लसनपेठ में टस्कर हाथी की एंट्री, ग्रामीणों ने जागकर काटी रात
  • आलापल्ली वनविभाग के क्षेत्र में डाला डेरा
  • डरे सहमे लोग घर से निकलने के लिए कतरा रहे

Gadchiroli News झुंड से भटके टस्कर हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात 11.30 बजे के दौरान आलापल्ली वनविभाग के तहत आने वाले चामोर्शी तहसील के ग्राम लसनपेठ में एक टस्कर हाथी ने अचानक प्रवेश कर लिया। इस दौरान हाथी ने गांव के बंडू राठौड के घर में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन वह घर में प्रवेश नहीं कर पाया। कई घंटों तक इस हाथी ने गांव में विचरण किया जिससे ग्रामीणों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण होकर लोगों ने पूरी रात जागकर काटी। इस बीच बुधवार को आलापल्ली वनविभाग की टीम ने लसनपेठ गांव में पहुंचकर हाथी के लोकेशन को पता लगाने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड से 2 टस्कर हाथी भटक गए हैं। मंगलवार की रात इसी टस्कर हाथी ने अचानक लसनपेठ गांव में प्रवेश कर लिया। रात करीब 11.30 बजे के दौरान हाथी की आवाज सुनाई देते ही गांव के सभी लोग जाग गए। वहीं हाथी को खदेड़ने का प्रयास भी किया गया। लेकिन हाथी ने गांव के बंडू राठौड के घर में प्रवेश करने का प्रयास किया

टॉर्च की मदद से हाथी को खदेड़ने का प्रयास करने पर हाथी ने राठौड के घर में प्रवेश नहीं किया। लेकिन कई घंटों तक हाथी ने गांव के विभिन्न सड़कों पर विचरण किया जिससे लोगों में दहशत बनीं हुई थी। कुछ देर बाद इस हाथी ने जंगल के रास्ते अपना मार्ग क्रमण शुरू करने से लोगों ने राहत महसूस की। इस बीच बुधवार को आलापल्ली वनविभाग की टीम ने लसनपेठ पहुंचकर लोगों से सतर्कता बरने की अपील की है।


Created On :   31 July 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story