- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- बड़ी कामयाबी - नक्सलियों के मुखिया...
Gadchiroli News: बड़ी कामयाबी - नक्सलियों के मुखिया सोनू दादा उर्फ भूपति समेत 60 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण

- भूपति पर देशभर में 10 करोड़ से अधिक का इनाम
- कई राज्यों में था वांछित
- 60 हार्डकोर साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया
Gadchiroli News. देशभर में दशकों तक दहशत फैलाने वाले नक्सल आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। नक्सली संगठन के शीर्ष नेता और केंद्रीय समिति सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा ने सोमवार देर रात अपने 60 हार्डकोर साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। सूत्रों के अनुसार, सोनू दादा पर देश के विभिन्न राज्यों में कुल 10 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम घोषित था। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर (बुधवार) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरोली पहुंचेंगे और उन्हीं की उपस्थिति में सभी नक्सलियों का आधिकारिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हालांकि, गढ़चिरोली पुलिस ने फिलहाल इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
आत्मसमर्पण से उठे कई सवाल
गढ़चिरोली पुलिस का पहले दावा था कि जिले में केवल 28 से 30 सक्रिय नक्सली ही बचे हैं। ऐसे में भूपति के साथ 60 नक्सलियों के आत्मसमर्पण ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या जिले में नक्सलियों की वास्तविक संख्या का अनुमान गलत था, या ये नक्सली अन्य राज्यों से आकर गढ़चिरोली में छिपे हुए थे?
इन पहलुओं की जांच की मांग अब जोर पकड़ रही है।
कौन है सोनू दादा उर्फ भूपति
नक्सली पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा उर्फ भूपति उर्फ विवेक उर्फ अभय पुत्र वेंकटैया तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले का निवासी है.।सोनू दादा बीकॉम डिग्री होल्डर है। गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की तारीख मार्च, 2026 तय कर रखी है। सुरक्षा बल लगातर नक्सलियों के सफाए के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति के तहत लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हैं या मारे जा रहे हैं।
Created On :   14 Oct 2025 8:44 PM IST