- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- मुर्गे लड़ा रहे थे, 92 हुए गिरफ्तार...
Gadchiroli News: मुर्गे लड़ा रहे थे, 92 हुए गिरफ्तार वाहन सहित 44 लाख का माल जब्त

Gadchiroli News जिले के चामोर्शी तहसील के रेगड़ी क्षेत्र स्थित गरंटी टोला में चल रहे अवैध मुर्गा बाजार पर पुलिस ने बड़ी छापेमारी कर 92 आरोपियों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई गड़चिरोली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के निर्देश पर की गई, जिसमें सी-60 की तीन टीमों और रेगड़ी थाना पुलिस ने मिलकर जुआरियों का धंधा पूरी तरह से चौपट कर दिया।
कार्रवाई की शुरुआत : धानोरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिकेत हिरडे नक्सल खोज अभियान के दौरान तीन टीमों के साथ रेगड़ी पहुंचे। जंगल में छिपे गरंटी टोला के मुर्गा बाजार की सूचना मिलने पर एसडीपीओ ने तुरंत रेगड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाजार को चारों ओर से घेर लिया।
पुलिस की मौजूदगी में जुआ खेलने वाले लोग और मुर्गा बाजार में जुटे लोग भागने की कोशिश में जुट गए, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत से कुल 92 लोगों को पकड़ लिया। इन आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
स्थानीय लोगों में मिली राहत : यह कार्रवाई ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से चल रहे अवैध मुर्गा बाजार और जुआखानों पर पुलिस की नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस का सख्त रुख : पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई, जिसका नेतृत्व उपविभागीय अधिकारी अनिकेत हिरडे, सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वास बागल, पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर धुमाल और देवाजी कोवासे ने किया। पुलिस का कहना है कि अवैध जुआ और मुर्गा बाजारों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधियों को न बचने दिया जाए।
Created On :   23 Sept 2025 5:03 PM IST