- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- सागौन के 10 लट्ठों के साथ 6.28 लाख...
Gadchiroli News: सागौन के 10 लट्ठों के साथ 6.28 लाख का माल जब्त, एक गिरफ्तार

- वनविभाग ने किया सागौन तस्करी का पर्दाफाश
- सागौन तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही कार्रवाई
Gadchiroli News सागौन की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही सिरोंचा वनविभाग के आसरअल्ली वन परिक्षेत्र कार्यालय की टीम ने कोपेला-सोमनपल्ली जंगल परिसर में जाल बिछाकर एक वाहन के साथ सागौन के 10 लट्ठे जब्त कर लिये हैं। जब्त माल की कीमत 6 लाख 28 हजार रुपये होकर इस कार्रवाई में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम तेलंगाणा राज्य के भोपालपल्ली जिले के आजमनगर निवासी रमेश सत्यनारायण कैरोजु बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरोंचा तहसील के आसरअल्ली वन परिक्षेत्र के तहत अाने वाले कोपेला-सोमनपल्ली जंगल परिसर में बड़े पैमाने पर सागौन की तस्करी शुरू होने की जानकारी वनविभाग के अधिकारियों को मिली। जानकारी के मिलते ही वनविभाग की टीम ने गुरुवार की तड़के जाल बिछाया। इस बीच वाहन क्रमांक टी. एस. 12 यू. बी. 3262 संदिग्ध स्थिति में दिखायी देते ही वन कर्मचारियों ने वाहन को राेका। इस समय वाहन की जांच करने पर वाहन में सागौन के 10 लट्ठे पाये गये।
वनविभाग ने सागौन के लट्ठे और वाहन एेसा कुल 6 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वन कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सिरोंचा वनविभाग के उप वनसंरक्षक एस. नवकिशोर रेड्डी और उपविभागीय वनाधिकारी अक्षय मीना के मार्गदर्शन में आसरअल्ली के वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. जी. सुरपाम और उनकी टीम ने की।
Created On :   5 Sept 2025 3:03 PM IST