Gadchiroli News: सागौन तस्करी में लिप्त वनरक्षक पर गिरी निलंबन की गाज

सागौन तस्करी में लिप्त वनरक्षक पर गिरी निलंबन की गाज
वनोपज जांच नाका में पकड़ाए

Gadchiroli News जिले के सिरोंचा तहसील के चिंतलपल्ली स्थित वनोपज जांच नाका में वनविभाग की टीम ने सागौन तस्करी का पर्दाफाश किया था। इस कार्रवाई में 51 हजार 335 रुपए का सागौन जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस आरोपी से मिली गुप्त जानकारी के अनुसार, सागौन की इस तस्करी में एफडीसीएम के एक वनरक्षक का समावेश होने की जानकारी मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित वनरक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबित वनरक्षक नाम जितेंद्र धर्मराव मडावी बताया गया है।

बता दें कि, वनों की सुरक्षा और उनके संवर्धन की जिम्मेदारी वनविभाग और वनविकास महामंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों पर है। लेकिन सिरोंचा तहसील में सुरक्षा करने वाले कर्मचारी ही सागौन तस्करी में लिप्त होते दिखायी दे रहें है। गत 1 अक्टूबर को वनविभाग की टीम ने जाल बिछाकर चिंतलपल्ली नाके में एक प पिकअप वाहन से 51 हजार रूपयों का सागौन जब्त किया था। वहीं इस कार्रवाई में चंद्रपुर जिले के गांेडपिपरी तहसील के कन्हालगांव निवासी संदीप दामोधर मडावी (34) को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी को 3 अक्टूबर तक वन हिरासत में रखकर उससे कड़ी पूछताछ की गयी। इस पूछताछ के दौरान सागौन की इस तस्करी में एफडीसीएम के वनरक्षक जितेंद्र मडावी का सक्रिय सहभाग होने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वनरक्षक मडावी को प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये है।


Created On :   9 Oct 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story