Gadchiroli News: भामरागढ़ के जंगल में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

भामरागढ़ के जंगल में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
जंगली हाथियों ने विभिन्न गांवों के खेत की धान फसल को अपने पैरों तले रौंदा

Gadchiroli News पिछले दो सप्ताह से चामोर्शी तहसील के घोट वन परिक्षेत्र में आनेवाले खेत परिसर में उपद्रव मचाने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात मुलचेरा तहसील के जंगल रास्ते से भामरागढ़ वनविभाग के एटापल्ली तहसील में प्रवेश किया है। इस बीच जंगली हाथियों ने विभिन्न गांवों के खेत की धान फसल को अपने पैरों तले रौंदने की जानकारी सामने आयी है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने घोट वन परिक्षेत्र से रवाना होते हुए मुलचेरा तहसील के गरंजी गांव परिसर में प्रवेश किया।

जहां हाथियों ने अनेक किसानों के खेत में प्रवेश कर धान की फसल को तहस-नहस किया। फिलहाल हाथियों का झुंड भामरागढ़ वनविभाग की सीमा में दाखिल हुआ है। इस वनविभाग के एटापल्ली तहसील अंतर्गत आने वाले पड़कोटोला, कोंदेवाही परिसर में हाथी मौजूद होने की जानकारी मिली है। इसके पूर्व झुंड से भटके एक टस्कर हाथी ने भामरागढ़ वनविभाग के वनों में प्रवेश किया था। अब समूचे झुंड ने परिसर में प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

जिप के पूर्व अध्यक्ष ओल्लालवार ने थामा राकांपा का दामन : स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आने लगी हैं, ठीक वैसे ही जिले के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल मच गयी है। इसी बीच शुक्रवार, 14 नवंबर को अहेरी में आयोजित एक समारोह के दौरान भाजपा में पिछले 20 वर्षों से सक्रियता से कार्य करने वाले प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र ओल्लालवार ने भाजपा से दरकिनार करते हुए राकांपा (अजित गुट) का दामन थाम लिया है। उनके इस कदम से भाजपा के खेमे में बड़ी खलबली मच गयी है।

राकांपा विधायक व पूर्व मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने उनका राकांपा में जोरदार स्वागत करते हुए उनके प्रवेश से अहेरी विस क्षेत्र में राकांपा को बड़ी मजबूती मिलने का दावा किया है। वर्ष 2009 में गड़चिरोली जिला परिषद में भाजपा और राकांपा गठबंधन ने सत्ता हासिल की। इस गठबंधन के चलते 1 दिसंबर, 2009 से 30 मार्च, 2012 तक रवींद्र ओल्लालवार जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं।


Created On :   15 Nov 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story