Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले के अन्नदाताओं को मिली राहत ,मिल रही सरकारी मदद

गड़चिरोली जिले के अन्नदाताओं को मिली राहत ,मिल रही सरकारी मदद
  • युद्धस्तर पर चल रहा वापसी की बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा
  • 15361 अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को मिली 10.18 करोड़ की वित्तीय सहायता

Gadchiroli News धान उत्पादक गड़चिरोली जिले के अतिवृष्टि और बाढ़ग्रस्त किसानों को राज्य सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। जून से सितंबर माह की कालावधि में हुए नुकसान के ऐवज में सरकार ने मंजूर 29 करोड़ रुपए की निधि में से 10 करोड़ 18 लाख 78 हजार रुपए के वित्तीय मदद की निधि संबंधित किसानों के बैंक खाते में जमा कर दी है। मंगलवार, 4 जून तक जिलेभर के 15 हजार 361 नुकसानग्रस्त किसानों को इस वित्तीय मदद का लाभ मिलने से संबंधितों ने राहत महसूस की है। उधर हाल ही में हुई वापसी की बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा युद्धस्तर पर शुरू होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष का खरीफ सत्र किसानों के लिए शुरूआती दौर से ही नुकसानदेह साबित हुआ है। जून माह में बुआई के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति निर्माण हुई जिसमें सारी फसल बह गयी थी। किसानों पर दोबारा बुआई का संकट आन पड़ा था। रोपाई के दौरान भी लगातार हुई बारिश के कारण खेत तालाब में तब्दील हो गए थे। इस दौरान भी किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। जून से सितंबर माह के पहले चरण में जिलेभर के कुल 21 हजार 495 नुकसानग्रस्त किसानों ने सरकारी पोर्टल में मदद के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया था।

सरकारी स्तर पर पंचनामा का कार्य पूर्ण किया गया। इसके लिए पहले चरण के रूप में 15 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपए की निधि प्राप्त हुई। जिनमें से 15 हजार 361 किसानों के बैंक खाते में 10 करोड़ 18 लाख 78 हजार रुपए के वित्तीय मदद की निधि जमा की गयी है। इसके साथ ही सरकार ने प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए मदद के अनुसार अतिरिक्त अनुदान देने के लिए 4 नवंबर को ही मंजूरी प्रदान की है। इस अतिरिक्त अनुदान के लिए वर्तमान में 13 करोड़ 26 लाख 57 हजार रुपए की निधि प्राप्त हुई है। उधर अक्टूबर माह में हुई वापसी की बारिश के चलते जिले में तकरीबन 11 हजार 621 किसानों का 7 हजार 45 हेक्टेयर की फसला बर्बाद होने की प्राथमिक जानकारी होकर इसका पंचनामा करने का कार्य युध्दस्तर पर शुरू किया गया है। पंचनामा का यह कार्य पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट भी सरकारी स्तर पर भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस आशय की जानकारी भी जिला प्रशासन ने दी है।

खाते में राशि नहीं आयी तो संपर्क करें : जिन किसानों के बैंक खाते में मदद की रकम जमा नहीं हुई हैं, ऐसे किसानाें ने तत्काल संबंधित तहसील कार्यालय अथवा पटवारी कार्यालय से संपर्क करें। बैंक खाते में कुछ तकनीकी त्रुटियां होने अथवा बैंक खाता शुरू न होने पर निधि जमा नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में न डरते हुए किसान कार्यालय से संपर्क करें। सभी पात्र किसान लाभार्थियों को वित्तीय मदद का वितरण किया जाएगा। -अविश्यांत पंडा, जिलाधिकारी गड़चिरोली


Created On :   6 Nov 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story