- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - गडचिरोली
 - /
 - नया गठबंधन : राकांपा, शिंदे सेना और...
 
Gadchiroli News: नया गठबंधन : राकांपा, शिंदे सेना और कात्रटवार गुट की जमी तिकड़ी

Gadchiroli News आने वाले कुछ ही दिनों में नगर परिषद चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हाे सकती है। इसके मद्देनजर गड़चिरोली में सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ विभिन्न संगठनों ने चुनावी सरगर्मियों को तेज कर दिया है। रविवार की शाम चामोर्शी मार्ग पर स्थित कात्रटवार काम्प्लेक्स में राकांपा (अजित गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और राजेश कात्रटवार गुट ने मिलकर नप चुनाव के लिए नगर विकास आघाड़ी की स्थापना कर दी है।
इस नये गठबंधन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नगराध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी है। इस नये गुट में भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी समाविष्ट होने से नप चुनाव में इस गठबंधन के चलते भाजपा व कांग्रेस को नुकसान पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं नगर परिषद के गलियारे में बड़े और वरिष्ठ नेता के रूप में माने जाने वाले राजेश कात्रटवार ने भी इस नए गठबंधन को बाहर से समर्थन दिया है।
गड़चिरोली नप की कुल 27 सीटों में से नगर विकास आघाड़ी ने अब तक नगराध्यक्ष समेत 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें से 5 प्रत्याशी शिंदेसेना के धनुषबान चिह्न से चुनाव लड़ेंगे वहीं 18 उम्मीदवार राकांपा के घड़ी चिह्न के साथ अपना नसीब आजमाएंगे। उधर राकांपा गुट ने नगराध्यक्ष पद अपने खेमे में रखने की जानकारी मिली है।
सूत्रों के अनुसार, आगामी 12 नवंबर को गड़चिरोली में आयोजित राकांपा की जनकल्याण यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक धर्मरावबाबा आत्राम की प्रमुख मौजूदगी में नगर विकास आघाड़ी के उपरोक्त सभी उम्मीदवारों की शक्ति प्रदर्शन के साथ अधिकृत घोषणा होगी। इस समय राकांपा जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर, शिंदेसेना के हेमंत जंबेवार, राजेश कात्रटवार, प्रमोद वैद्य, लीलाधर भरडकर, दीपक मडके, सुनील डोगरा, अविनाश वरगंटीवार, ऋषिकांत पापडकर, दीपक बारसागडे आदि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   4 Nov 2025 4:12 PM IST















