- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली में बारिश का कहर, देर रात...
Gadchiroli News: गडचिरोली में बारिश का कहर, देर रात ढहा मकान, बाल-बाल बचा परिवार

Gadchiroli News जिले में दो दिनों से लगातार हो रहीं मूसलाधार बारिश के कारण फसलों के नुकसान के साथ जिले का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। ऐसे में रात 10 बजे के दौरान तहसील के ग्राम रामपुर चक में एक मकान ढह गया। गनीमत यह रही कि, इस मकान में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। घटना के समय मकान में होमराज सहारे के साथ उनकी पत्नी आैर 2 बच्चे मौजूद थे। जैसे ही उनका मकान ढहा, बच्चों को मामूली रूप से चोटें आयी। जिसके कारण उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात 10 बजे के दौरान होमराज की पत्नी और दोनों बच्चे भोजन कर सो रहे है। वहीं होमराज टीवी देखने में मगन था। इस दौरान हो रही मूसलाधार बारिश के बीच अचानक ही उन का घर ढह गया। इस घटना में दो बच्चों को मामूली रूप से चोटें आयी।
घटना के बाद पड़ोसियों की मदद से दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस आपदा के कारण होमराज सहारे के मकान में रखी सभी प्रकार की घरेलू सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गयी। जिसके कारण सहारे परिवार पर अब भूखमरी की नौबत आन पड़ी है। शुक्रवार को रामपुर चक के पटवारी राखडे ने घटनास्थल का पंचनामा किया और तहसील कार्यालय में रिपोर्ट पेश की है। उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए शिंदेसेना के जिला प्रमुख संदीप ठाकुर, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिलीप घोडाम ने रामपुर चक पहुंचकर नुकसानग्रस्त सहारे परिवार को अपने स्तर पर वित्तीय मदद प्रदान की।
दोड़गीर में भी मकान धराशायी : तहसील के जिमलगट्टा से 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम दोड़गिर निवासी वेल्ला विज्जा तलांडे का मकान गुरूवार की देर रात मूसलाधार बारिश के चलते अचानक धराशायी हो गया है। इस घटना में तलांडी को हजारों रूपयों का नुकसान उठाना पड़ा। इस बीच अहेरी के तहसीलदार बालाजी सोमवंशी के आदेश पर जिमलगट्टा के पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। दोड़गीर के नागरिकों ने नुकसानग्रस्त तलांडे परिवार को तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग की है।
Created On :   27 Sept 2025 4:38 PM IST