- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नेताजी वोट मांगने घर में प्रवेश न...
Gadchiroli News: नेताजी वोट मांगने घर में प्रवेश न करें, नाराज नागरिक ऐसे जता रहे विरोध

- घरों के बाहर लगा रखे हैं पर्चे
- मामला शहर के वार्ड क्रमांक 21 का
Gadchiroli News गड़चिरोली नगर परिषद चुनाव के बीच मतदाताओं में बढ़ती राजनीतिक निराशा और नेताओं से मोहभंग साफ झलकते दिखायी दे रहा है। शहर के स्वामी विवेकानंद नगर वार्ड क्रमांक 21 में कुछ मतदाताओं ने अपने घरों के बाहर “किसी भी प्रत्याशी को घर में नहीं मिलेगा प्रवेश, नेताजी वोट मांगने न आएं” जैसे पर्चे चिपकाकर विरोध दर्ज कराया है। यह कदम जनता के मौन असंतोष और वार्ड के विकास कार्यों में पिछले पांच वर्षों में लगातार की गयी लापरवाही को साफ रूप से उजागर कर रहे हैं।
इस बीच मतदाताओं के घर पहुंच रहें वर्तमान उम्मीदवारों को लेागों के इस असंतोष का सामना भी करना पड़ रहा है। यहां बता दें कि, वर्तमान में नगर परिषद चुनाव के लिए गड़चिरोली शहर के विभिन्न प्रभाग व वार्ड में उम्मीदवारों द्वारा घर-घर पहुंचकर वोट मांगने के लिए दरवाजा खटखटाया जा रहा है। शहर के चामोर्शी मार्ग पर स्थित स्वामी विवेकानंद नगर के वार्ड क्रमांक 21 में भी इन दिनों उम्मीदवार घर-घर पहुंच रहें हैं। लेकिन स्थानीय नागरिक अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर संतप्त हैं। लोगों को कहना हैं कि, पिछले पांच महीनों से वार्ड की स्ट्रीट लाइट बंद हंै। जिसे शुरू करने पूर्व पार्षद समेत नप प्रशासन से निरंतर पत्र व्यवहार किया गया। लेकिन इतनी छोटी सी समस्या का निवारण भी उनके द्वारा नहीं किया गया।
प्रभाग में नाली सफाई का कार्य निरंतर रूप से नहीं होता। नालियां अवरुद्ध होने और शिकायत करने के बाद ही नगर परिषद के सफाई कामगार वार्ड में पहुंचते हैं। जिसके बाद नालियांे की सफाई होती है। पिछले पांच वर्षों में जिन पार्षदों ने इस वार्ड का नेतृत्व किया हैं, उन्होंने विकास कार्य के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाने का आरोप भी इस वार्ड के नागरिकों ने लगाया है। इसी कारण वार्ड के कुछ नागरिकों ने अपने घरों के बाहर पर्चे चिपकाकर साफ संदेश दे दिया है कि, किसी भी प्रत्याशी को घर में प्रवेश नहीं मिलेगा, वोट मांगने न आएं।
Created On :   22 Nov 2025 5:11 PM IST















