Gadchiroli News: दर्जनों विध्वंसक घटनाओं का मास्टरमाइंड माडवी गड़चिरोली में भी था सक्रिय

दर्जनों विध्वंसक घटनाओं का मास्टरमाइंड माडवी गड़चिरोली में भी था सक्रिय
पीएलजीए के माध्यम से बनाता था योजना और दहशत

Gadchiroli News मंगलवार, 18 नवंबर की सुबह आंध्रप्रदेश, तेलंगाणा और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित अल्लुरी सीतारामराजु जिले के जंगल परिसर में सैकड़ों सुरक्षा जवान और निर्दोष लोगों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार ‘पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी’ (पीएलजीए) का प्रमुख आैर खूंखार नक्सली नेता माडवी हिडमा (44) को पुलिस जवानों ने मार गिराया गया।

माडवी छग राज्य की सीमा से सटे गड़चिरोली जिले में दर्जनों घटनाओं का मास्टरमाइंड था। पीएलजीए के माध्यम से वह विध्वंसक घटना की योजना तैयार करता था और उसे अंजाम देने के साथ लोगों में दहशत निर्माण करने का कार्य करता था। इस कार्रवाई में हिडमा की पत्नी राजे उर्फ राजक्का समेत अन्य 6 बड़े कैडर के नक्सली भी मारे जाने की जानकारी मिली है। देशभर में उस पर तकरीबन 5 करोड़ रुपए का इनाम घाेषित किया गया था। मुठभेड़ में वह ढेर होने से एक बार फिर पड़ोसी छत्तीसगढ़, तेलंगाना राज्य समेत गड़चिरोली जिले का नक्सलवाद कमजोर पड़ते दिखायी दे रहा है।

जानकारी के अनुसार हिडमा ने गड़चिरोली में पहुंचकर अपने नेतृत्व में किसी भी बड़ी घटना काे अंजाम नहीं दिया, लेकिन जिले में हुई अधिकांश बड़ी घटनाओं की याेजना हिडमा ने ही तैयार की थी। लेकिन मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन राज्यों में वह पत्नी के साथ ढेर हुआ। उसकी मृत्यु के कारण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और गड़चिरोली जिले के नक्सलवाद की जड़े फिर एक बार कमजोर होते दिखायी दे रही है।


Created On :   19 Nov 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story