Gadchiroli News: अब एक ही कैम्पस में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा और रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भूमिपूजन कार्यक्रम में जताया विश्वास

Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले का सिरोंचा क्षेत्र तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्य से सटा है। अब तक क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा पाने नागपुर, हैदराबाद अथवा मुंबई, पुना के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब स्थानीय लोगों को सिरोंचा में ही विश्व स्तर की सारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी। पुणे के रूबी हस्पिटल एन्ड वेलनेस प्रा. लि. कंपनी की ओर से सिरोंचा के राजेश्वरपल्ली गांव में करीब 264 एकड़ भूमि में मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल के साथ वैद्यकीय, अभियांत्रिकी और नर्सिंग महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। एक ही कैम्पस में स्वास्थ्य सेवा के साथ शिक्षा और राेजगार के अवसर उपलब्ध होने वाले हैं। यह कैम्पस दक्षिण गड़चिरोली के साथ पड़ौसी छत्तीसगढ़ व तेलंगाना राज्य के नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा। इस आशय का विश्वास राज्य के मुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

शनिवार, 8 नवंबर को सिरोंचा तहसील के राजेश्वरपल्ली गांव में पुणे के रूबी हस्पिटल एन्ड वेलनेस प्रा. लि. कंपनी द्वारा 1 हजार 468 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण होने वाली इस परियोजना का मुख्यमंत्री के हाथों भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। समारोह में जिले के सह पालकमंत्री एड. आशीष जयस्वाल, गड़चिरोली के विधायक डा. मिलिंद नरोटे, संभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी, विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील, जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, रूबी हास्पीटल के संचालक राणा सूर्यवंशी, संचालक परवेज ग्लान्ट आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। अपने संबोधन में मुख्मंत्री फडणवीस ने कहा कि, इस कैम्पस में कक्षा 1 से 12 तक की सीबीएसई की शाला भी आरंभ की गयी है। इस कारण यहां शिक्षारत विद्यार्थी को कक्षा पहली से ही एक ही कैम्पस में उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे। यहां प्रस्तावित किया गया मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल 350 बेड का होकर यहां िवश्व स्तर की सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।

पुणे में जिस तरह रूबी हस्पिटल एन्ड वेलनेस प्रा. लि. कंपनी द्वारा आरंभ किये गये अस्पताल में मरीजों को सुविधा मिल रहीं हैं, ठीक उसी तर्ज पर अब सिरोंचा के लोगों को भी उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी। अब स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा पाने के लिए मुंबई, पुना, नागपुर अथवा हैदराबाद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस कैम्पस के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध होने वाला है। वहीं यहां प्रस्तावित मेडिकल, अभियांत्रिकी और नर्सिंग महाविद्यालय में स्थानीय विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर रूबी हास्पिटल एन्ड वेलनेस प्रा. लि. कंपनी का यह कैम्पस सिरोंचा वासियों के लिए वरदान साबित होगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उधर मुख्यमंत्री के सिरोंचा दौरे के लिए पुलिस की व्यवस्था भी चाकचौबंद रखी गयी थी।



Created On :   8 Nov 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story