- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 10 करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 ने...
Gadchiroli News: 10 करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 ने किया सरेंडर

Gadchiroli News देशभर में दशकों तक दहशत फैलाने वाले नक्सल आंदोलन को एक बड़ा झटका लगा है। नक्सली संगठन के शीर्ष नेता और केंद्रीय समिति सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सोनू ने सोमवार देर रात अपने 60 हार्डकोर साथियों के साथ गड़चिरोली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सूत्रों की मानें तो भूपति पर देश के विभिन्न राज्यों में 10 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम था। उम्मीद की जा रही है कि 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गड़चिरोली पहुंचेंगे और उन्हीं की उपस्थिति में सभी का आधिकारिक आत्मसमर्पण होगा। हालांकि गड़चिरोली पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
परिवार भी छोड़ चुका था हथियार : 1 जनवरी 2025 को भूपति की पत्नी विमला सिडाम उर्फ तारक्का ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया था। गत माह भूपति की भाभी पोथुला पद्मावती उर्फ सुजाता ने भी तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाले थे। इन घटनाओं से भूपति मानसिक रूप से टूट गया था, जो आत्मसमर्पण की बड़ी वजह बनी।
बसवराजु की मौत व भूपति की उपेक्षा बनी वजह : 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ में हुई भीषण मुठभेड़ में नक्सलियों के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु समेत 27 शीर्ष नक्सली मारे गए थे। सितंबर में पोलित ब्यूरो सदस्य थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी को महासचिव नियुक्त कर दिया गया, जिससे भूपति नाराज हो गया।
सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी : सुरक्षा एजेंसियों ने इस आत्मसमर्पण को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक जीत बताया है। भूपति को नक्सल आंदोलन का बौद्धिक चेहरा और दूसरे क्रम का सर्वोच्च नेता माना जाता था। उसके आत्मसमर्पण से संगठन की नींव हिल गई है।
Created On :   15 Oct 2025 1:24 PM IST