- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली के अमिर्झा-दिभना मार्ग पर...
Gadchiroli News: गडचिरोली के अमिर्झा-दिभना मार्ग पर दिखायी दिया जंगली हाथियों का झुंड

- आवागमन करने वाले लोगों में दहशत
- पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुंड आरमोरी तहसील में था
Gadchiroli News पिछले कुछ दिनों से आरमोरी तहसील के वनक्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर गड़चिरोली तहसील में प्रवैश कर लिया है। दो दिनों से हाथियों के झुंड को गड़चिरोली तहसील के अमिर्झा-दिभना मार्ग पर देखा जा रहा है। जिसके चलते इस मार्ग से अावागमन करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, पिछले साढ़े तीन वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड जिले में मौजूद है।
इस कालावधि में हाथियों ने जिले के विभिन्न स्थानों नुकसान की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुंड आरमोरी तहसील में था। लेकिन अब यह झुंड वापस गड़चिरोली तहसील में पहुंच गया है। जो दो दिनों से अमिर्झा-दिभना मार्ग पर देखा जा रहा है।
मातंग समाज बंधुओंं ने तहसील कार्यालय पर निकाला मोर्चा : अनुसूचित जाति में आरक्षण के उपवर्गीकरण की मांग अब पूरे प्रदेशभर में जोर पकड़ रहीं है। 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उपवर्गीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी करने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। इसके खिलाफ मातंग समाज बांधवों में रोष व्यक्त किया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार, 19 सितंबर को मातंग समाज संगठन की ओर से सिरोंचा के तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया।
मोर्चे में मातंग समाज के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। रहकर सरकार की निष्क्रिय कार्यप्रणाली का निषेध व्यक्त किया। सिरोंचा के नायब तहसीलदार पारधी को सौंपे गये ज्ञापन में समाज बंधुओं ने बताया कि, राज्य में मातंग समाज का समावेश अनुसूचित जाति में किया गया है। इस समाज के आरक्षण का उपर्गीकरण करने की मांग निरंतर रूप से की जा रहीं है। इस मांग को लेकर राज्यभर में आंदोलन भी किये जा रहें है।
बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत समाज को न्याय देना, आरक्षण के उपवर्गीकरण पर तत्काल अमल करना आदि मांगों को लेकर यह मोर्चा निकाला गया। आंदोलन का नेतृत्व मातंग समाज संगठन के सिरोंचा तहसील अध्यक्ष देवाजी येनगदुला, रंगय्यापल्ली ग्रापं के उपसरपंच बापू अतकुरी, समय्या चिलमुला, गर्कापेठा के उपसरपंच वेंकटी दासरी, समय्या चेन्नरी, राजपाका मल्लेश आदि ने किया। मोर्चे में सिरोंचा क्षेत्र के मातंग समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   20 Sept 2025 5:58 PM IST