- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली में शराब बिक्री रोकने...
Gadchiroli News: गडचिरोली में शराब बिक्री रोकने महिलाओं ने बाजा बजाकर किया अलर्ट

- पयडी (पेंढरी) में महिलाओं ने किया अनूठा आंदोलन
- गांव को शराबमुक्त करने के लिए कमर कसी
Gadchiroli News जिले में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके जिले के शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में शराब बिक्री का व्यवसाय जोरों पर चल रहा है। अब तक अनेक गां वों के लोगों ने अपने गांवों को पूरी तरह शराबमुक्त करने के लिए विभिन्न पहल कर गांवों को शराब मुक्त करने का प्रयास किया है। लेकिन जिले की धानोरा तहसील अंतर्गत आदिवासी बहुल पयडी (पेंढरी) के नागरिकों ने गांव को शराबमुक्त करने के लिए एक अनोखी पहल छेड़ दी है।
शराब की लत से होनेवाले दुष्परिणाम की जानकारी होते ही गांव की महिलाओं ने मुक्तिपथ के मार्गदर्शन में गांव से रैली निकालते हुए बाजा बजाओं आंदोलन कर शराब विक्रेताओं को शराब न बेचने संदर्भ में सीधी चेतावनी दी है। वहीं यदि कोई शराब विक्रेता शराब बेचते हुए पाया जाता है। तो पुलिस अधिकारियों के साथ शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात महिलाओं ने कहीं है। गांव की महिलाओं के इस आक्रमक रवैये के चलते पयडी समेत परिसर के गांवों के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई है।
गांव की महिला और ग्रामीणों के प्रयास से गांव में शराबबंदी करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। बावजूद इसके कुछ लोग चाेरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहे थे। जिससे गांवों में नशेड़ी लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही शराब बिक्री के चलते गांव की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही थी। ऐसे में गांव संगठन की महिलाओं ने मुक्तिपथ के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया। इसके बाद गांव में रैली निकालकर बाजा बजाओ आंदोलन किया।
Created On :   18 July 2025 1:41 PM IST