Gadchiroli News: संतप्त महिलाओं ने शराब अड्डे पर बोला धावा, हजारों रुपए का माल जब्त

संतप्त महिलाओं ने शराब अड्डे पर बोला  धावा, हजारों रुपए का माल जब्त
जंलग परिसर में शराब के अड्डे बनाकर गांव में बिक्री

Gadchiroli News तहसील के खरमतटोला गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में शराबबंदी का प्रस्ताव पारित किया है। लेकिन कुछ विक्रेताओं द्वारा जंलग परिसर में शराब के अड्डे बनाकर गांव में इसकी बिक्री की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही 8 अक्टूबर की सुबह गांव की महिलाओं ने शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए का माल जब्त किया।

शराब की बिक्री पुन: करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरमतटोला गांव में शराब बंदी होने के कारण क्षेत्र के शिरपुर, अरततोंडी और देऊलगांव में शराब विक्रेताओं की संख्या बढ़ गयी है। महिलाओं ने छापामार कार्रवाई कर महुआ शराब, महुआ सड़वा समेत अन्य सामग्री जब्त की गई। यह कार्रवाई पुलिस पाटील गीता लोहंबरे, शक्तिपथ संगठन की अध्यक्षा प्रियंका मडावी, संतकला खोडपे, रंजना तुलावी, वंदना नाटके, योगिता डोंगरवार, शेवंता फटिंग, रागिणी मडावी, उषा डोकरमारे, शोभा गजबे समेत अन्य महिलाओं ने की।

8 शराब विक्रेताओं से 14 लाख का माल जब्त : आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किये है। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए गड़चिरोली की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने शहर के विभिन्न 2 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर शराब समेत 14 लाख 36 हजार 400 रुपए का माल जब्त कर लिया है। दोनों कार्रवाइयों में 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पहली कार्रवाई पोटेगांव बायपास मार्ग पर स्थित रेड्डी गोदाम परिसर में की गयी। वहीं न्यायालय चौक परिसर में दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


Created On :   9 Oct 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story