- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली जिले के पिपरटोला में जंगली...
Gadchiroli News: गडचिरोली जिले के पिपरटोला में जंगली हाथियों का उत्पात

- धान की फसल रौंदी , रात के सन्नाटे में खेतों में घुसे हाथी
- वन विभाग अलर्ट, नागरिकों से जंगल में न जाने की अपील
Gadchiroli News गड़चिरोली जिले में ओड़िशा से आए जंगली हाथियों का आतंक अब भी जारी है। आरमोरी तहसील के पिपरटोला गांव में सोमवार रात हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में घुसकर धान की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया। हाथियों के झुंड की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हाथी पिछले कुछ दिनों से गड़चिरोली तहसील में सक्रिय थे और अब उन्होंने आरमोरी क्षेत्र में दस्तक दी है। दिन में जंगलों में छिपकर और रात को खेतों में उतरकर हाथी किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। सोमवार की रात पिपरटोला गांव के आसपास के खेतों में दाखिल होकर हाथियों ने फसल को रौंद दिया जिससे कई किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
किसानों की गुहार : पीड़ित किसानों ने शासन से तत्काल आर्थिक सहायता और जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए ठोस उपाय की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे चलकर ज्यादा बड़े नुकसान और जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
वन विभाग की चेतावनी : वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए क्षेत्र में जनजागृति अभियान शुरू किया है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे बेवजह जंगल की ओर न जाएं, विशेषकर रात के समय सतर्क रहें और खेतों में अकेले न जाएं। विभाग ने स्थानीय लोगों के सहयोग से हाथियों की निगरानी भी शुरू की है।
कब मिलेगा समाधान? : गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब हाथियों ने गड़चिरोली जिले में घुसपैठ की हो। इससे पहले भी कई बार ओड़िशा के सीमावर्ती इलाकों से हाथियों का दल जिले में प्रवेश कर चुका है, लेकिन इस बार उनका ठहराव ज्यादा लंबा हो गया है और नुकसान भी बड़ा है।
Created On :   17 Sept 2025 3:41 PM IST