- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब अबूझमाड़ के प्रवेशद्वार पर भी...
Gadchiroli News: अब अबूझमाड़ के प्रवेशद्वार पर भी आदिवासी करा सकेंगे इलाज

Gadchiroli News तहसील के अतिदुर्गम लाहेरी क्षेत्र के पार अबुझमाड़ का परिसर बसा हुआ है। घना जंगल, पहाड़ी क्षेत्र और लंबे अरसे से नक्सलियों के अस्तित्व के कारण यह परिसर आज भी विकास से कोसों दूर रहा है। स्वास्थ्य सेवा का लाभ पाने के लिए भी इस क्षेत्र के आदिवासियों को नदी व नालों को पैदल ही पार कर लाहेरी तक पहुंचना पड़ता था। लेकिन अब क्षेत्र के चित्र बदलने लगे हैं, यहां विकास की किरण पहुंचने लगी है। इसी कड़ी में मंगलवार, 25 नवंबर का दिन स्थानीय आदिवासियों के लिए विकास का नया किरण साबित हुआ है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस नक्सलग्रस्त प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का एक नया इतिहास रचा है। तहसील के ग्राम कुवाकोड़ी और फोदेवाड़ा में नया स्वास्थ्य उपकेंद्र आरंभ किया गया है। इन दोनों अस्पतालों के कारण अब क्षेत्र वासियों को अपातकालीन स्थिति में लाहेरी पहुंचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गांव में ही मरीजों पर उचित इलाज किया जा सकेगा।
भामरागढ़ तहसील में लाहेरी क्षेत्र पूरी तरह नक्सलग्रस्त के रूप में परिचित है। यह क्षेत्र छग राज्य के अबुझमाड़ से सटा हुआ है। वहीं इसी परिसर से सटे कुवाकोड़ी और फाेदेवाड़ा गांव तक पहुंचने के लिए गुंडेनूर नाले को पार करना पड़ता है। मात्र अब तक सरकार ने इस गुंडेनूर नाले में पुल का निर्माणकार्य नहीं किया गया है। इसी कारण हर समय क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने के लिए इस नाले को पैदल ही पार करना पड़ता है।
बारिश के दिनों में इस नाले को पार करना असंभव होने के कारण वैद्यकीय चिकित्सा के अभाव में गंभीर मरीजों को मौत के ग्रास में समां जाना पड़ता है। इन दोनों गांवों में अस्पताल की जरूरत लंबे अरसे से महसूस की जा रहीं थी। लेकिन अब तक अस्पताल शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को त्रासदि का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जिला प्रशासन और जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने कुवाकोड़ी और फाेदेवाड़ा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू किया। वहीं मंगलवार, 25 नवंबर को दोनों गांवों के इन अस्पतालों का शुभारंभ किया गया।
इन अस्पतालों के कारण अब किसी भी क्षेत्र वासियों को नाला पार कर लाहेरी के अस्पताल में पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग द्वारा आरंभ किये गये दोनों अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में डाॅक्टर व कर्मचारी उपलब्ध कराये गये हँ। वहीं विभिन्न प्रकार की वैद्यकीय सेवाएं भी मुहैया करायी गयी हैं। दोनों अस्पताल अब क्षेत्र वासियों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होंगे।
Created On :   26 Nov 2025 4:29 PM IST















