Gadchiroli News: तस्करों का नया जुगाड़ , पेट्रोल की टंकी में भरी जा रही थी शराब

तस्करों का नया जुगाड़ , पेट्रोल की टंकी में भरी जा रही थी शराब
पुलिस ने शराब समेत आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gadchiroli News नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर पुलिस ने विभिन्न 6 स्थानों पर नाकाबंदी शुरू की है। इस नाकाबंदी के दौरान रविवार की रात गड़चिरोली-चंद्रपुर महामार्ग के पारडी नाका के पास पुलिस जवानों ने दोपहिया की पेट्रोल टंकी में हो रही शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने शराब समेत 86 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वहीं आरोपी चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के व्याहाड (बु.) निवासी तानाजी नानाजी पेंदाेरकर (34) को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर अवैध धंधों पर लगाम कसने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों को दिए है। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए गड़चिरोली के थानेदार विनोद चव्हान ने विभिन्न 6 स्थानों पर नाकाबंदी शुरू की है।

रविवार की रात चंद्रपुर मार्ग के पारडी नाका में गश्त के दौरान दोपहिया क्रमांक एम. एच. 34 ए. एक्स. 9809 संदेहास्पद स्थिति में दिखायी देते ही जवानों ने दोपहिया को रांका। वहीं जांच शुरू की गयी। इस बीच वाहन के पेट्रोल टंकी से कुछ आवाज सुनाई देते ही पुलिस ने टंकी और सीट कवर खोलकर देखने पर यहां से हजारों रुपए की शराब जब्त की गयी। इस मामले में आरोपी तानाजी पेंदोरकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। थानेदार विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस जवानों ने की।

Created On :   25 Nov 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story