Gadchiroli News: भरभराकर ढह गई स्कूल की दीवार, छात्रा गंभीर घायल

भरभराकर ढह गई स्कूल की दीवार, छात्रा गंभीर घायल
गड़चिरोली तहसील के मुरमाडी की घटना

Gadchiroli News तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम मुरमाड़ी स्थित जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल की अचानक सुरक्षा दीवार ढहने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हाे गयी है। यह दुर्घटना शुक्रवार, 14 नवंबर को दोपहर में हुई। घायल छात्रा का नमा चंदा राजेश कोहपरे है। घटना के समय छात्रा चंदा कोहपरे यह दीवार के पास खड़ी थी, तभी अचानक दीवार ढह गई, जिसमें उसके पैर में गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद उसे तत्काल गड़चिरोली के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज शुरू है। इस घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली तहसील के मुरमाडी गांव स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में सुरक्षा दीवार और लोहे का गेट बनाया गया था, जिसके निर्माण में निकृष्ट दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण ही शुक्रवार को दोपहर के समय अचानक सुरक्षा दीवार ढह गई है, ऐसा आरोप ग्रामीणों और अभिभावकों ने लगाया है। इस घटना से अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है।

कानून व सुव्यवस्था अबाधित रख जनसामान्यों के हित में कार्य करें : धानोरा तहसील के चातगांव में अब तक पुलिस मदद केंद्र कार्यरत था। मात्र गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद इस पुलिस मदद केंद्र का श्रेणी वर्धन कर पुलिस थाना में तब्दील किया गया है। इस नये पुलिस थाना के माध्यम से क्षेत्र में कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनसामान्यों के हित में कार्य करने का आह्वान पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने किया।

शुक्रवार, 13 नवंबर को कानून और सुव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चातगांव में गड़चिरोली पुलिस विभाग के तहत 35वें पुलिस स्टेशन की निर्मिती की गयी। इस पुलिस थाने के लोकार्पण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुलराज जी., पेंढ़री कैम्प के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे, नवनिर्मित पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक चैतन्य काटकर प्रमुखता से उपस्थित थे। चातगांव के पुलिस थाना को अब नये 26 गांव जोड़े गये थे। जिसके चलते इस पुलिस थाना अंतर्गत अब 50 से अधिक गांवों का समावेश होगा।

क्षेत्र के अपराधों पर अंकुश लगाकर नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में यह पुलिस थाना मददगार साबित होगा, ऐसा विश्वास पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी नीलोत्पल ने सुरक्षा गार्ड (मोर्चा), पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के बैरेक, एसआरपीएफ जवानों के बैरेक आदि स्थानों को भेंट देकर पुलिस थाना का कामकाज देखा। इस कार्यक्रम में जिला पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   15 Nov 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story