- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- टस्कर हाथियों ने गडचिरोली के रामपुर...
Gadchiroli News: टस्कर हाथियों ने गडचिरोली के रामपुर में मचाया उत्पात

- झोपड़ी को कर दिया ध्वस्त
- धान की फसल भी उजाड़ी
Gadchiroli News पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे टस्कर हाथियों ने अब फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। गुरुवार की रात तहसील के मुरूमगांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले रामपुर के खेत में इन हाथियों ने जमकर उपद्रव मचाया। खेत में बनीं एक झोपड़ी को क्षतिग्रस्त करने के बाद हाथियों ने धान की फसल को भी तहस-नहस कर दिया है। जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
उधर टस्कर हाथी गांव परिसर के जंगल में ही मौजूद होने से रामपुर के नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। नुकसान की घटना होने के बाद भी वनविभाग के अधिकारी अथवा कर्मचारी ने अब तक घटनास्थल को भेंट नहीं देने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड से 2 टस्कर हाथी भटक गये हैं।
पिछले कुछ दिनों से टस्कर हाथी पूरी तरह शांत थे। लेकिन गुरुवार की रात इन हाथियों ने मुरूमगांव-रामपुर से सटी एक नदी को पार करते हुए खेत परिसर में प्रवेश किया। जहां रामपुर गांव निवासी विष्णुराम जगदेव संगोलिया नामक किसान के खेत में प्रवेश करते हुए पहले एक झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद हाथियों ने खेत में लगाई गई धान की फसल को भी अपने पैरों तले रौंद दिया। इस घटना से किसा विष्णुराम को काफी नुकसान उठाना पड़ा। रामपुर के ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वनविभाग को दी है। लेकिन अब तक वनविभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी है। नुकसान का पंचनामा कर किसान विष्णुराम को तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग ग्रामीणों ने की है।
Created On :   26 July 2025 4:09 PM IST