- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली उराडी के खेत में जंगली...
Gadchiroli News: गडचिरोली उराडी के खेत में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

- धान की फसल कर दी चौपट
- कृषि पंप व पाइप-लाइन को पहुंचायी क्षति
Gadchiroli News कुछ दिनों से कुरखेड़ा तहसील में मौजूद जंगली हाथी नुकसान कर रहे हैं। रविवार की रात जंगली हाथियों ने देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले उराड़ी गांव के खेत में प्रवेश कर दर्जनों किसानों की फसल को तबाह कर दिया। इस दौरान हाथियों ने कृषि पंप और पाइप-लाइन को भी क्षति पहुंचायी। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में खरीफ सत्र शुरू होकर धान उत्पादक किसानों ने रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है। आवश्यक मात्रा में बारिश होने से धान की फसल लहलहा रही है। लेकिन ऐसी स्थिति में ही जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य शुरू कर दिया है। रविवार की रात हाथियों ने उराडी निवासी पारभता नहामूर्ति, तरकड मंसाराम नहामूर्ति, सोमा तानु मडावी, गुलाब गुरनुले, राजेंद्र गुरनुले, शामराव मडावी, प्रकाश गावडे, शामराव जांभुले आदि किसानों के खेत में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया।
साथ ही कृषि पंप और पाइप-लाइन को भी बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचायी। मंगलवार की सुबह वनविभाग की टीम ने संबंधित किसानों के खेत में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। इस बीच जंगली हाथियों का झंुड गांव से सटे जंगल परिसर में ही मौजूद होने से वनविभाग ने नागरिकों व किसानों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Created On :   26 Aug 2025 5:36 PM IST