Gadchuroli News: गडचिरोली में वन विभाग ने 2.27 लाख का सागौन किया जब्त, 3 गिरफ्तार

गडचिरोली में वन विभाग ने 2.27 लाख का सागौन किया जब्त, 3 गिरफ्तार
  • कोपेला-सोमनपल्ली जंगल से सागौन पेड़ों की कटाई कर रहे थे
  • आसरअल्ली-पातागुडम मार्ग पर जाल बिछाकर आरोपियों को दबोचा

Gadchiroli News जिले की सिरोंचा तहसील के जंगल में विभिन्न दो जगहों पर कार्रवाई कर वनविभाग ने 2. 27 लाख रुपये कीमत के सागौन जब्त कर इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनमें से एक कार्रवाई में एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है।

पहली कार्रवाई में सिरोंचा तहसील के कोपेला-सोमनपल्ली जंगल से सागौन पेड़ों की कटाई कर तेलंगाना राज्य में तस्करी शुरू होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही आसरअल्ली वनपरिक्षेत्र के वनपथक ने आसरअल्ली-पातागुडम मार्ग पर जाल बिछाया। इस बीच एक संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालक फरार होने का प्रयास कर रहा था। इस बीच वनकर्मियों ने सतर्कता बरतकर वाहन को रोका और जांच की। जिसमें सागौन के 8 लठ्ठे दिखाई दिये। जिससे कार्रवाई करते हुए एपी 24 एबी-9556 क्रमांक बोलेरो वाहन को जब्त किया। इस कार्रवाई में 4 लाख रुपये कीमत के वाहन और 1.03 लाख रुपये कीमत का सागौन जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में सोमनपल्ली निवासी राजकुमार अर्जन्ना सुदुला नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई अंकिसा के जंगल क्षेत्र में की गई। जहां पर 8 साग लठ्ठे दिखाई दिये। वनकर्मियों द्वारा परिसर की तलाशी लेने पर दो लोग संदिग्द स्थिति में दिखाई दिये। दोनों को हिरासत में लेकर इस कार्रवाई में 1.24 लाख रुपये कीमत का सागौन जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में गोलागुडम (चेक) निवासी प्रसाद रामचंद्र तोरेम और राममूर्ति शंकर मोर्ला को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई सिरोंचा वनविभाग के उपवनसंरक्षक एस. नवकिशोर रेड्डी, उपविभागीय वनाधिकारी अक्षय मिना के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्राधिकारी आर. डी. तोकला के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक वी. आर. गोल्लेवार, बी. के. पाडदे, ए. जी. दोनाडकर, आर. वी. सालवे, वनरक्षक, डी. पी. गोटा आदि ने की।


Created On :   9 Aug 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story