- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली जिले में 12 विक्रेताओं ने...
Gadchiroli News: गडचिरोली जिले में 12 विक्रेताओं ने शराब बिक्री से की तौबा

- महिलाओं की एकजुटता की जीत
- दोनों गांवों में शांति बनने लगी
- गांव में आपसी विवाद भी अब कम होने लगे
Gadchiroli News तहसील मुख्यालय से महज 9 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम बाम्हणी और भगवानपुर में महिलाओं की एकजुटता ने गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं के खिलाफ निरंतर रूप से की गयी कार्रवाई के चलते अब गांव के सभी 12 विक्रेताओं ने शराब की बिक्री करना बंद कर दिया है। दोनों गांव में शराब की एक बूंद भी अब बेची नहीं जाती जिससे अब दोनों गांवों में शांति बनने लगी है। वहीं गांव में अापसी विवाद भी अब कम होने लगे हैं। मुक्तिपथ अभियान द्वारा दी गयी प्रेरणा से यह संभव हो पाया है।
बता दें कि, बाम्हणी ग्राम पंचायत के तहत बामणी और भगवानपुर गांव का समावेश है। पिछले कुछ दिनों से दोनों गांवों में शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। देसी और अंगरेजी शराब यहां जगह-जगह बेची जाती थी। इस समस्या का जड़ से निवारण करने के लिए महिलाओं ने शराब बंदी दल की स्थापना की। वहीं इस समिति के माध्यम से शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई करना शुरू किया।
इतना ही नहीं शराब विक्रेताओं के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाना में निरंतर रूप से शिकायतें भी दाखिल की गयी। इन सभी प्रयासों के चलते अब दोनों गांवों में सक्रिय सभी 12 शराब विक्रेताओं ने शराब की बिक्री करना बंद कर दिया है। अब इन गांवों में शराब की एक बूंद भी नहीं बेची जाती है। गांवों को शराबमुक्त बनाने के लिए बामणी गांव के शराब बंदी दल की वर्षा म्हशाखेत्री, ज्योति कुकुडकर, भगवानपुर समिति की वर्षा आदे, कविता दरवडे और अन्य महिलाओं ने विशेष रूप से प्रयास किया।
Created On :   1 Aug 2025 1:25 PM IST