Gadchiroli News: अब गडचिरोली के नवरगांव के जंगल में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

अब गडचिरोली के नवरगांव के जंगल में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
  • ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगहबानी
  • हाथियों के विचरण से लोगों में दहशत

Gadchiroli News लगातार हुई बारिश के बीच मंगलवार की रात जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली तहसील के अंतर्गत पोर्ला वन परिक्षेत्र के नवरगांव जंगल क्षेत्र में दाखिल हुआ है। नवरगांव से सटी सती नदी परिसर में ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों की हरकत पर नजर रखी जा रही है। बारिश के चलते हाथियों ने अब तक इस परिसर में किसी भी नुकसान की घटना काे अंजाम नहीं दिया है। वहीं 2 टस्कर हाथियों का लोकेशन अब तक वनविभाग के पास नहीं होने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साढ़े तीन वर्ष पूर्व ओड़िसा राज्य से जंगली हाथियों का एक झुंड गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ। तभी इस झंुड के हाथियों द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड आरमोरी तहसील के वनक्षेत्र में विचरण कर रहा था।

अब हाथियों ने गड़चिरोली तहसील में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार की रात इस झुंड को पोर्ला वन परिक्षेत्र के नवरगांव परिसर में देखा गया। हाथियों का झुंड दाखिल होने से पोर्ला वन परिक्षेत्र कार्यालय की टीम अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। ड्रोन कैमरे की मदद से विभाग द्वारा लगातार हाथियों के झुंड पर नजर रखी जा रही है।

Created On :   3 July 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story