- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली के चुरचुरा के जंगलों में...
Gadchiroli News: गडचिरोली के चुरचुरा के जंगलों में विचरण कर रहा जंगली हाथियों का झुंड

- वनविभाग की टीम की हाथियों पर नजर
- जगह -जगह पहुंचा रहे हैं नुकसान
Gadchiroli News पोर्ला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत देलोड़ा व टेंभा परिसर के खेत में उत्पात मचाने के बाद अब जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार देर रात को चुरचुरा परिसर के जंगलों में प्रवेश किया है। पोर्ला वनपरिक्षेत्र के तहत चुरचुरा परिसर के जंगलों में विचरण करते हुए जंगली हाथियों ने अब तक किसी खेतों में घुसकर नुकसान नहीं किया है। वहीं खेतों में बुआई की गई फसलों को नुकसान से बचाने के लिए वनविभाग की टीम द्वारा जंगली हाथियों के झुंड पर दिन-रात नजर रखी जा रही है।
बता दें कि, पिछले चार वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले के उत्तर विभाग में विचरण कर रहा है। इस बीच जंगली हाथियों के हमले में कुछ किसानों की मृत्यु भी हुई है। वहीं खरीफ और रबी सीजन में जिले के उत्तर विभाग में शामिल गड़चिरोली, आरमेारी, देसाईगंज, कुरखेड़ा, कोरची व धानोरा तहसील में धान, मका समेत अन्य फसलों का भी उत्पादन लिया जाता है। जिसकी वजह से जंगली हाथियों को घने जंगलों से भी भोजन की व्यवस्था होती है और खरीफ व रबी सीजन में किसानों द्वारा बुआई की गई धान व मका की फसलों से भी भोजन मिलता है। जिसकी वजह से पिछले चार वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड इसी परिसर में विचरण कर रहा है।
दो दिन पूर्व देलोड़ा व टेंभा परिसर के खेतों में धान फसलों को क्षति करने के बाद अब रविवार को देर रात जंगली हाथियों का झुंड पोर्ला वनपरिक्षेत्र के तहत चुरचुरा के जंगल परिसर में विचरण कर रहा है। वनविभाग द्वारा जंगली हाथियों के झुंड पर नजर बनाई रखी गई है। वहीं किसान व नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील भी वनविभाग ने की है।
Created On :   15 July 2025 3:51 PM IST