Gadchiroli News: गडचिरोली में बाघ के हमले में वृद्ध महिला की मृत्यु

गडचिरोली में बाघ के हमले में वृद्ध महिला की मृत्यु
  • ग्रामीणों में भय का माहौल
  • इंजेवारी के जंगल में हुई घटना

Gadchiroli News मंगलवार, 2 दिसंबर को जहां आरमोरी शहर मुख्यालय में नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो रही थी, उसी दौरान तहसील के ही ग्राम इंजेवारी के जंगल परिसर में बाघ ने एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाया। महिला जंगल परिसर में जलाऊ लकड़ियां लाने के लिए गई थी। लेकिन घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर महिला का शिकार किया।

मृत महिला का नाम इंजेवारी निवासी कुंदा खुशाल मेश्राम (60) बताया गया है। इस घटना से इंजेवारी समेत आस-पास के गांवों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। उधर सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और युद्धस्तर पर जंगल परिसर में ट्रैप कैमरे लगाने की व्यवस्था की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरमोरी तहसील के इंजेवारी, देऊलगांव परिसर में पिछले कुछ दिनों से बाघ का संचार बढ़ गया है। वर्तमान में खरीफ सत्र अंतिम चरण में है। धान कटाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं धान कुटाई का कार्य आरंभ किया गया है। लेकिन दिन-दहाड़े बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई देने से अब किसान और मजदूर खेत की ओर जाने से कतराने लगे हंै।

मंगलवार, 2 दिसंबर को आरमोरी शहर में नगर परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया ली जा रही थी, ठीक उसी दौरान इंजेवारी के जंगल में बाघ ने कुंदा मेश्राम का शिकार किया। भोजन पकाने के लिए कुंदा जंगल परिसर में जलाऊ लकड़ियां लाने पहुंची थी। लेकिन बाघ ने उन्हें अपना निवाला बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरमोरी के उपजिला अस्पताल में रवाना किया। इंजेवारी के नागरिकों ने मृत वृद्ध महिला के परिजनों को तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग की है।

Created On :   3 Dec 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story