Gadchiroli News: बालविवाह मुक्त बनाने गडचिरोली में जनजागृति रैली

बालविवाह मुक्त बनाने गडचिरोली में जनजागृति रैली
  • स्पर्श संस्था का पिछले तीन वर्षों का उपक्रम
  • गांव-गांव जाकर चला रहे अभियान

Gadchiroli News जिले को बालविवाह मुक्त करने के लिए स्थानीय स्पर्श संस्था तथा जिला महिला व बालविकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गड़चिरोली शहर में भव्य जनजागृति रैली निकाली गई। "जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन अलायन्स' की पार्टनर संसथा के तौर पर "स्पर्श' संस्था विगत 3 वर्षों से गड़चिरोली जिले में "बालविवाह मुक्त भारत अभियान' चला रही है। देशभर में चलाए गए इस कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप भारत सरकार ने यह कार्यक्रम स्वीकार किया है।

बीते वर्ष नई दिल्ली में महिला व बाल विकास मंत्री के हाथों "बालविवाह मुक्त भारत' इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनजागृति रैली निकाली गई। गड़चिरोली शहर के जिला परिषद हाईस्कूल के मैदान से प्रारंभ हुए इस रैली को गड़चिरोली नगर परिषद के मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदूरकर ने हरी झंडी दिखाई। इस समय स्पर्श के अध्यक्ष डा.दिलीप बारसागडे ने उपस्थितों को बालविवाह मुक्त गड़चिरोली जिले के निर्माण हेतु शपथ दी। वहीं बालविवाह के दुष्परिणाम बताए।

इस समय समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त डा.सचिन मडावी, माध्यमिक शिक्षणाधिकारी वासुदेव भुसे, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी ज्योति कडू, पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष वर्षा मनवर, स्पर्श की सचिव रोझा खोब्रागडे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश गुरनुले, शिक्षा विस्तार अधिकारी अमरसिंह गेडाम, आकांक्षित जिला प्रकल्प के रवि आडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लुकेश सोमनकर ने किया। आभार प्रियंका आसुटकर ने माना। गड़चिरोली शहर के प्रमुख मार्ग से होकर जनजागृति रैली ने नागरिकों को बालविवाह मुक्ति के लिए आह्वान किया। रैली की सफलता के लिए प्रमोद चिंतलवार, आस्था बारसागडे, अली आझम, श्रेयश चांदेकर, सूरज चौधरी, पंकज मेश्राम, शीतल गावडे, कविश्वर लेनगुरे, रवींद्र बंडावार, जयंत जथाडे, देवेंद्र मेश्राम, नितिन मेश्राम, मयूरी रंगतसिंगे आदि ने प्रयास किया।



Created On :   3 Dec 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story